4 फीट 11 इंच लंबे और पॉकेट हरक्यूलिस नाम से विख्यात बॉडी बिल्डर और देश के पहले मिस्टर यूनिवर्स मनोहर आइच नहीं रहे।
104 साल के आइच का निधन कल उनके घर मे हुआ। वे कई बीमारियों से जूझ रहे थे। 17 मार्च 1914 को बंगाल के कुमिल्ला धामटी गांव में जन्मे मनोहर आइच ने 1952 में मिस्टर यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया था
जबकि 1950 में 36 साल की उम्र में उन्होंने मिस्टर हरक्यूलिस का खिताब जीता था।
No comments:
Post a Comment