प्रख्यात पिंक पैंथर स्टार बर्ट क्वौक का 24 मई 2016 को निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे.
वे पिंक पैंथर के फिल्मो में इंस्पेक्टर क्लाउसो के नौकर केटो की भूमिका के लिए जाने जाते है.
बर्ट क्वौक के बारे में:
• क्वौक का जन्म 1930 में वैरिंगटन, चेशायर में हुआ था.
• क्वौक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात 1954 में इंग्लैंड से की.
• क्वौक एक लंबे समय तक टीवी से जुड़े रहे, जिनमे से उनकी ‘द अवेंगेर्स और डॉक्टर हु’ टीवी शो काफी सफल रही.
• वर्ष 1980 में उन्होंने टेलीविजन नाटक ‘टेंको’ में मेजर यामाउचि की भूमिका निभाई.
• वर्ष 2011 में उन्हें नाटक के लिए आर्डर ऑफ़ ब्रिटिश एम्पायर (OBE) पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
पिंक पैंथर से संबंधित मुख्य तथ्य:
• द पिंक पैंथर कॉमेडी फिल्मों की एक श्रृंखला है.
• इसकी शुरुआत 1963 में इसी नाम की फिल्म के रिलीज के साथ हुई.
• वर्ष 2009 तक ग्यारह पिंक पैंथर फिल्में बनायीं जा चुकी हैं.
• पिंक पैंथर का चरित्र पर्सनल कंप्यूटर और वीडियो गेम के साथ ही विभिन्न कंपनियों के विज्ञापन के प्रचार अभियानों में भी इस्तेमाल किया गया है.
No comments:
Post a Comment